जिला पंचायत के 10 वार्डों के लिए आज जमा हुए 56 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल जमा हुए 110 नामांकन फार्म
निवाड़ी। जिला पंचायत निवाड़ी में पहली बार हो रही निर्वाचन प्रक्रिया में निवाड़ी जिले में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला पंचायत निवाड़ी में 10 वार्ड हैं जिनके लिए आज नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि पर 56 नाम निर्देशन पत्र सहित कुल 110 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। गौरतलब है कि दिनांक 30 मई से नाम निर्देशन पत्र जमा किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ हुई थी जिसमें पहले एवं दूसरे दिन एक भी नामांकन फार्म जमा नहीं किया गया तथा तीसरे दिन एक महिला प्रत्याशी द्वारा नामांकन फार्म जमा किया गया जिसके बाद चौथे दिवस दिनांक 2 जून को चार नामांकन फार्म 3 जून को 8 नामांकन फार्म एवं 4 जून को 41 नामांकन फार्म तथा आज अंतिम दिवस 56 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए। जिला पंचायत के लिए आज जमा किए गए नाम निर्देशन पत्र में वार्ड नंबर 1 से सुमित्रा देवी, ममता,सीमा देवी,ऊषा, सुनीता एवं रामदेवी द्वारा नामांकन फार्म जमा किए गए इसी तरह वार्ड नंबर 2 से प्रियंका, रुचि,गायत्री,रोशनी,कल्पना,इंदिरा एवं प्रवेश कुमारी द्वारा वार्ड नंबर 3 में अनीता पंकज,उमा महेश, एवं नीरज चतुर्भुज,वार्ड नंबर 4 से मोहन,सुनीता,द्रोपति,पुष्पा देवी नाथूराम एवं मोहनलाल वार्ड नंबर 5 से बंदना प्रेमचंद्र, गायत्री देवी, प्रीति आनंद,सोमती एवं शांति वार्ड नंबर 6 से कस्तूरी,वीरवती बबीता,मोहिनी, गिरजा,कमलेश एवं वीरवती वार्ड नंबर 7 से रानी, नीलम,पुष्पा देवी,सुनीता देवी एवं प्रियंका वार्ड नंबर 8 से परमु,बाल चंद्र पाल, जगदीश प्रसाद,मुलायम, अरविंद,रामरतन एवं नरेंद्र वार्ड नंबर 9 से प्रीतम, नरेश, बाबूलाल, संटू, दीनदयाल तिवारी तथा वार्ड नंबर 10 से सुरेश कुमार, जयप्रकाश,रामदेवी, बृंदावन एवं रामकिशोर द्वारा नामांकन पत्र जमा किए गए।