ग्राम पंचायत के लिए संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया, कहीं खुशी कहीं निराशा
निवाड़ी। जनपद पंचायत के सभाकक्ष में आज त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम पंचायत की आरक्षण प्रक्रिया प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न की गई। ग्राम पंचायत के लिए संपन्न हुई आरक्षण प्रक्रिया के बाद कुछ जनप्रतिनिधियों के चेहरे पर मनमाफिक आरक्षण मिलने पर खुशी दिखाई दी तथा जिन जनप्रतिनिधियों को मनमाफिक आरक्षण नहीं मिला उनके चेहरे पर निराशा देखी गई। फिलहाल जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्षता के साथ अपनाई गई आरक्षण प्रक्रिया का सभी जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया है।जनपद पंचायत के सभागार में संपन्न हुई ग्राम पंचायत के लिए आरक्षण प्रक्रिया में जनपद पंचायत निवाड़ी की 36 पंचायतों को अनारक्षित श्रेणी में रखा गया है जिनमें असाटी अस्तारी बाबई बपरौली भमौरा बिहारीपुरा चकरपुर देवरी कलरउ धमना गिदखिनी जमुनियाखास जनौली झिंगोरा जिखनगांव जुगआऊ कठऊ पहाड़ी केना कुड़ार कुलआ बुम्होरी खास लाड़पुरा मंडोरपूर्वी मकारा नौरा नयाखेरा पठारी प्रतापपुरा पूछी करगुवा रामनगर सकूली सेंदरी शक्ति भैरव सिंदूर सागर थोना टीला उबोरा तथा अनारक्षित श्रेणी वाली ग्राम पंचायतों में से भमौरा शक्ति भैरों नया खेरा बपरौली थोना चकरपुर अस्तारी प्रतापपुरा उगोरा धमना जनौली बाबई मुड़ारा लाडपुरा कठउपहाड़ी जुगआऊ एवं देवरी कलरउ को अनारक्षित महिला श्रेणी में रखा गया है इसी तरह जनपद पंचायत निवाड़ी की 19 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जाति वर्ग में रखा गया है जिसमें धवा बंगरा वसोवा वनगायखास किशोरपुरा पिपरा विनपुरा जिजौरा पठाराम उरदौरा देवरी नायक चँदावनी चचावली गुंवावली गुजर्वाकला राजापुर रजपुरा तरिचर खुर्द बहेरा भीतरी तथा अनुसूचित जाति की 19 ग्राम पंचायतों में से किशोरपुरा पिपरा बिनवारा जिजौरा देवरी नायक गुवाली भीतरी राजापुर रजपुरा चचावली को अनुसूचित जाति की महिला श्रेणी में रखा गया है इसी तरह जनपद पंचायत निवाड़ी की 3 ग्राम पंचायतों को अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में रखा गया है जिसमें गुजर्रा खुर्द मजरा मकारा बरईपुरा एवं अनुसूचित जनजाति की 3 ग्राम पंचायतों में से बरईपुरा एवं मजरा मकारा को अनुसूचित जनजाति की महिला श्रेणी में रखा गया है इसके साथ-साथ जनपद पंचायत निवाड़ी की 13 ग्राम पंचायतों को अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल किया गया है जिसमें देवेंद्र पुरा वासवान चुरारा ढिमरपुरा लड़वारी टेहरका पोहाखास महाराजपुरा बाघाट मुड़ारा विल्ट घुघसी खास एवं वीजौर को रखा गया है अन्य पिछड़ा वर्ग की 13 ग्राम पंचायतों में से देवेंद्र पुरा बाघाट विल्ट मुड़ारा पोहा खास लड़वारी एवं टेहरका को पिछड़ा वर्ग की महिला वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है