नगरीय निकाय के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण, नगर परिषद अध्यक्ष का पद रहेगा यथावत

 नगरीय निकाय के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूर्ण, नगर परिषद अध्यक्ष का पद रहेगा यथावत

 निवाड़ी।जनपद पंचायत के सभागार में आज निवाड़ी जिले के दो नगरीय क्षेत्र तरीचरकला एवं नगर परिषद निवाड़ी के वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया एसडीएम राकेश मारकाम डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी तहसीलदार निकेत चौरसिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरएस अवस्थी महेश नापित एवं अश्वनी नायक, के के वर्मा की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें नगर परिषद निवाड़ी एवं नगर परिषद तरिचर कलां के 15 -15 वार्डों के लिए आरक्षण प्रक्रिया संपन्न की गई जबकि शासन से किसी तरह की गाइडलाइन प्राप्त नहीं होने पर नगर परिषद अध्यक्ष की प्रक्रिया संपन्न नहीं कराई गई और यदि शासन से अध्यक्ष पद के लिए कोई गाइडलाइन प्राप्त नहीं होती है तो नगर परिषद में अध्यक्ष के पद पूर्व की भांति ही रहेंगे जबकि नगर परिषद ओरछा में पूर्व में संपन्न कराई गई आरक्षण प्रक्रिया में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण का प्रतिशत सही होने पर नगर परिषद ओरछा के बॉर्डों  के लिए आरक्षण की प्रक्रिया संपन्न नहीं कराई गई।


 आरक्षण प्रक्रिया संपन्न होने के बाद वार्डों की स्थिति


 नगर परिषद निवाड़ी कुल वार्ड 15

 वार्ड नंबर 1 अनुसूचित जाति महिला

 वार्ड नंबर 2 अनुसूचित जाति महिला

वार्ड नंबर 3 अनारक्षित महिला

 वार्ड नंबर 4 अनुसूचित जाति महिला

वार्ड नंबर 5 पिछड़ा वर्ग

वार्ड नंबर 6 अनुसूचित जाति

वार्ड नंबर 7 अनारक्षित महिला

वार्ड नंबर 8 अनारक्षित

वार्ड नंबर 9 अनारक्षित

वार्ड नंबर 10 अनुसूचित जाति

वार्ड नंबर 11 अनारक्षित महिला

वार्ड नंबर 12 अनारक्षित

वार्ड नंबर 13  पिछड़ा वर्ग महिला

वार्ड नंबर 14 अनारक्षित महिला

वार्ड नंबर 15 अनारक्षित



 नगर परिषद तरिचरकलां कुल वार्ड 15

 वार्ड नंबर 1 अनारक्षित महिला

वार्ड नंबर 2 अनारक्षित

वार्ड नंबर 3 अनारक्षित

वार्ड नंबर 4 अनुसूचित जाति महिला

वार्ड नंबर 5 अनुसूचित जाति महिला

वार्ड नंबर 6 अनारक्षित महिला

वार्ड नंबर 7 अनारक्षित महिला

वार्ड नंबर 8 पिछड़ा वर्ग महिला

वार्ड नंबर 9 अनारक्षित वार्ड

नंबर 10 अनारक्षित महिला

वार्ड नंबर 11 पिछड़ा वर्ग

वार्ड नंबर 12 अनुसूचित जाति

 वार्ड नंबर 13 अनुसूचित जाति

वार्ड नंबर 14 अनुसूचित जाति

वार्ड नंबर 15 अनारक्षित