जनपद पंचायत सदस्य के लिए अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में तथा जिला पंचायत सदस्य कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा करेंगे नाम निर्देशन पत्र
निवाड़ी।संपूर्ण प्रदेश सहित निवाड़ी जिले में पंचायत चुनाव के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया दिनांक 30 मई से प्रारंभ हो चुकी है।निवाड़ी जिले में पंच सरपंच जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने के लिए निवाड़ी जनपद में 10 केंद्र बनाए गए हैं जबकि पृथ्वीपुर जनपद क्षेत्र में 11 केंद्र बनाए गए हैं जहां पंच सरपंच के प्रत्याशी अपने-अपने नामांकन फार्म जमा कर सकते हैं इसके साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय निवाड़ी में जनपद पंचायत निवाड़ी के सदस्य प्रत्याशी एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पृथ्वीपुर में जनपद पंचायत पृथ्वीपुर सदस्य के प्रत्याशी अपने-अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकते हैं जबकि निवाड़ी जिले में पहली बार संपन्न हो रहे जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अपने नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कार्यालय में जमा कर सकेंगे।
निवाड़ी जनपद क्षेत्र के पंच सरपंच के लिए नाम निर्देशन पत्र जमा करने वाले केंद्र
ग्राम पंचायत कुमर्रा खास रामनगर मरोड़ पूर्वी वसोबा जिजोरा गुजर्रा खुर्द गुजार्रा कला जमुनिया खास एवं प्रतापपुरा के प्रत्याशी तहसीलदार कार्यालय ओरछा मैं अपने नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे इसी तरह रजपुरा बनगांव महाराजपुरा चदावनी जनौली चकरपुर पठारी लाडपुराखास के प्रत्याशी पंचायत भवन चकरपुर तथा ग्राम पंचायत असाटी बिनबारा चचावली किशोरपुरा पठाराम तरिचर खुर्द उबोरा के प्रत्याशी नायाब तहसीलदार तरिचर कलां एवं ग्राम पंचायत बाबई बिहारीपुरा चुरारा गिदखिनी झिंगोरा केना कुलवा के प्रत्याशी कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास विस्तार अधिकारी निवाड़ी इसी तरह मजरामकारा मकारा पिपरा राजापुर टीला एवं लड़वारी ग्राम पंचायत के पंच सरपंच के प्रत्याशी कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र निवाड़ी तथा बपरौली बाघाट भीतरी बीजौर देवरी कलरउ पूछी करगुवा सक्तीभैरो के प्रत्याशी कार्यालय महिला बाल विकास निवाड़ी ग्राम पंचायत बरईपुरा धमना घूघसी गुआवाली नौरा टेहरका थोना के प्रत्याशी ग्राम पंचायत भवन टेहरका तथा अस्तारी बहेरा भमोरा देवरी नायक जिखनगांव उरदौरा के प्रत्याशी पंचायत भवन बरईपुरा तथा ग्राम पंचायत धवा बांगरा ढिमरपुरा कठउपहाड़ी कूड़ार स्कूली सेंदरी सिंदूर सागर के प्रत्याशी कार्यालय शासकीय अनुसूचित जाति प्रीमैट्रिक बालक छात्रावास सेंदरी तथा ग्राम पंचायत बासवान बिल्ट देवेंद्रपुरा जुगआई मुंडारा नयाखेरा पोहा खास के प्रत्याशी कार्यालय जनपद पंचायत पुराना हाल निवाड़ी में अपने नाम निर्देशन पत्र जमा कर सकेंगे
जनपद पंचायत पृथ्वीपुर में नाम निर्देशन पत्र जमा होने वाले केंद्र
जनपद पंचायत क्षेत्र पृथ्वीपुर में पंच एवं सरपंच प्रत्याशियों के लिए ग्राम पंचायत मडिया भोपालपुरा घुरारा बमरौली ततारपुरा के प्रत्याशी जनपद पंचायत कार्यालय पृथ्वीपुर एवं लड़वारी खास मड़वा राजगढ़ वीरसागर अतर्रा बछोड़ा चिकटा गुलेटा के प्रत्याशी कृषि उपज मंडी पृथ्वीपुर ग्रामपंचायत सकेराभंडारन चोमोखास मनिया मनेथा बंजारीपूरा पहाड़ी बक्शी के प्रत्याशी नवीन पंचायत भवन सकेरा भंडारन इसी तरह ग्राम पंचायत बिरोरा खेत बिरोरा पहाड़ पाराखेरा ज्योरामोरा चिरपुरा के प्रत्याशी पंचायत भवन बिरोराखेत एवं ग्राम पंचायत काकानी बारहोबुजुर्ग लोहरगुवा मजरासूरी ममोरा जवारपुरा के पंच सरपंच के प्रत्याशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ककावनी ग्राम पंचायत मजल टोड़ी मुडेनी डिरगुवा मजरा शिवलाल रामपुरा भेलसी के प्रत्याशी पंचायत भवन मजल एवं सिमरा खास सिमरा भाटा दिग्वार कला कछिया खेरा जेराखास महुआबाग धौर्रा के प्रत्याशी नवीन पंचायत भवन सिमरा खास तथा ग्राम पंचायत नेगुवा सरसोंरा बनियानी पपावनी सकेराखुर्द पनिहारी चंद्रपुरा के प्रत्याशी ग्राम पंचायत भवन नेगुवा ग्राम पंचायत ढिल्ला मडवाजुगलपुरा कुंवरपुरा सेंगुवा दर्रेठा के प्रत्याशी ग्राम पंचायत भवन ढिल्ला तथा ग्राम पंचायत सुनोनिया खास सुनोनिया पश्चिमी कनोरा रामपुरा खास भेलसा मोहनपुरा के प्रत्याशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनोनिया खास एवं ग्राम पंचायत सिया खास सोरका दुमदूमा खिस्टोन गैलवारा गोराखास के पंच सरपंच के प्रत्याशी पुराना जनपद पंचायत कार्यालय पृथ्वीपुर में नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे।