ओरछा में बढ़ रहे अपराधो को लेकर पुलिस शख्त।

 




मुख्य मार्गो पर पुलिस तैनात आने जाने वाले की जांच शुरू


ओरछा।धार्मिक नगरी ओरछा में आय दिन हो रही चोरी एवम अन्य घटनाओं को लेकर अब ओरछा पुलिस शख्त हो गई है इस तरह की घटनाओं को शक्ति के साथ रोकने के लिए ओरछा आने वाले सभी मार्गो पर गस्त बड़ा दी गई साथ ही जो लोग रात्रि में ओरछा आते है उनके नाम पता एवम गाड़ियों के सभी कागजात देखे जा रहे है इतना ही नही पुलिस अधीक्षक के निर्देशन के बाद ओरछा थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में मुख्य मार्गो पर वाहन चेकिंग अभियान शक्ति के साथ चलाया जा रहा है ताकि ऐसे लोग जो अपराध कर आराम से निकल जा रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जा सके। गुरुवार को झांसी ओरछा मार्ग पर एस आई जितेंद्र सोनी ए एस आई उदेनिया जी ए एस आई इंद्रपाल सिंह ए एस आई अहिरवार के साथ पुलिस बल ने तपती दोपहरी में रेलबे स्टेशन के पास दो पहिया वाहन चार पहिया वाहनों की चेकिंग की इस दौरान ऐसे वाहन चालक जो फर्राटे के साथ बिना हेलमेट लगाए या जो गाड़ी के आधे अधूरे कागजात के साथ मिले सभी के चालान काट कर आगे से नियमानुसार वाहन चलाने की समझाइश दी गई।