नदी में डूबे युवक को रेस्क्यू कर निकाला बाहर

ओरछा।बीते रोज


कांचना घाट बेतवा नदी ओरछा में एक व्यक्ति अंकित राजपूत पिता श्री गोविंद सिंह राजपूत उम्र लगभग 22 वर्ष ग्राम राजपुरा पठारी चौकी चकरपुर थाना ओरछा नदी में स्नान कर था उक्त व्यक्ति को नदी में तैरना नहीं आता था जिसके कारण वह डूब गया जिसकी सूचना डीआरसी पर्यटक  चौकी के द्वारा प्लाटून कमांडर पीयूष शर्मा को दिए जाने पर तत्काल रेस्क्यू टीम गठित कर रहा मौके पर पहुंचे टीम के द्वारा तत्काल शव को नदी से बाहर निकाला गया रेस्क्यू में एसडीआरएफ से विनोद, अभिषेक ,शैलेंद्र, पंकज तिवारी होमगार्ड से रमेश तेजकरण हनमत धर्मेंद्र की भूमिका रही