निवाड़ी। क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन ने निवाड़ी के वार्ड क्रमांक 15 लक्ष्मणपुरा में पहुंचकर मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के तहत बनने वाली सीसी सड़क एवं नाली निर्माण के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य भूमिपूजन किया। ज्ञात हो कि नगर का वार्ड 15 के रहवासी वर्षों से मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान थे। क्षेत्रीय विधायक श्री जैन की पहल पर निवाड़ी पृथ्वीपुर मार्ग पर स्थित प्रतीक्षालय से प्राथमिक शाला तक लगभग 1 करोड़ की लागत से सीसी रोड एवं नाली निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस दौरान विधायक श्री जैन ने उपस्थित वार्डवासियों को सम्बोधित कर उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ नन्दकिशोर नापित, मण्डल अध्यक्ष अमित तिवारी, दिनेश दुबे, पण्डित सत्यदेव तिवारी, पार्षद दिनेश रायकवार, राजेश रायकवार, नीरेंद्र दांगी सहित मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर एस अवस्थी, उपयंत्री धर्मेंद्र चौबे सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
सीसी रोड व नाली निर्माण के लिए विधायक ने किया भूमिपूजन