।भारी संख्या में शामिल होंगे श्रदालू प्रशासन ने की तैयारियां पूर्ण।
अरुण सेन ओरछा
ओरछा-- जन जन आराध्य भगवान श्री राम राजा सरकार की बारात आज 8दिसम्बर को बड़े ही धूमधाम एवम राजशाही ठाटवाट के साथ शाम सात बजे आरती के बाद मन्दिर से निकलेगी जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुये जनकी जी मन्दिर पहुँचेगी जहाँ मन्दिर के आचार्य वीरेंद्र कुमार विदुआ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिविधान पूर्वक शादी सम्पन्न करायेगे
पांच दिवसीय श्री राम विवाह महोत्सब को देखने एवम बारात में शामिल होने के लिये देश विदेश से लाखों की संख्या में लोग आते है इसी को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन ने तैयारियां बड़े स्तर पर की है नगर के प्रमुख मार्गों एवम नगर के चप्पे चप्पे पर पुलिस बल लगाया गया है ताकि कही कोई अव्यवस्था ना फैले साथ ही बारात में आने बाले श्रदालुओ को कोई परेशानी न हो साथ ही वाहन पार्किग की भी व्यवस्था नगर के बाहर की गई है साथ ही आने जाने के भी रूटों को भी बढ़ाया गया इसके लिये जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवम पुलिस अधीक्षक तुषार कांत विद्यार्थी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी दी है साथ ही स्वास्थ सेवाओ को ध्यान में रखते हुये नगर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अतिरिक्त डॉक्टरों की व्यवस्था की गई है।
। मन्दिर के मुख्य द्वार पर दी जायेगी सलामी।
श्रीरामराजा सरकार की बारात शाम सात बजे जैसे ही मन्दिर से निकलेगी वैसे ही मुख्य द्वार पर भगवान श्री राम राजा सरकार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जायेगा भगवान की पालकी को कलेक्टर एवम प्रबन्धक नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी स्वंम कन्धा पर लेकर भक्तो के साथ निकलेंगे वही राजशाही परंपरानुसार ध्वज पताका झंडे शंख लेकर भक्त श्री राम के जय घोष के साथ चलेंगे इस बारात में घोड़े हाथी बैंडो के साथ दर्जनों डी जे के घुन पर भक्त नित्य करते हुऐ जायेगे बारात में होने बाली भक्तो की भीड़ को ध्यान में रखते हुये आधा सैकड़ा पुलिस बल बारात में चलेगा साथ ही अधिकारीगण भी लगातार बारात में साथ रहते हुये व्यवस्था की देखरेख करेगे।
।घर घर होगा तिलक।
भगवान श्री रामराजा सरकार की बारात के स्वागत एवम भगवान के तिलक करने के लिये वैसे श्रदालू दूर दूर से आते है वही नगर के लोगो मे भी अपने श्री रामराजा सरकार को राक्षरी में तिलक कर व्यवहार करने की होड़ सी रहती है भगवान की बारात जैसे ही मन्दिर से निकलकर नगर में पहुँचती है तो भगवान का तिलक घर घर मे होता हुआ जाता है वही नगर के लोग तिलक के साथ व्यवहार भी करते है साथ ही जगह जगह श्रदालुओ द्वारा बारात को चाय नास्ता भोजन कराते है रात्रि में जगह जगह चाय एवम भोजन भक्तो द्वारा वितरित कराया जाता है वही बाराती इस भोजन को प्रसाद के रूप में खाते जाते है साथ ही बारात जैसे ही जनक जी मन्दिर पहुँचती है तो श्रदालुओ द्वारा स्वागत कर बारातियो का अभिवादन किया जाता है टीका के बाद बारात श्री रामराजा मन्दिर पहुँचती है मन्दिर में अन्य रस्मो को पूरा किया जाता है।
मंडप में प्रबधक ने बैठ निभाई रस्म
श्रीरामराजा सरकार के विवाह महोत्सव के तीसरे दिन मंडप में मंदिर के प्रबंधक एवम जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी ने मंडप में बैठकर रस्म को पूरा किया इसके साथ ही मंडप में चुनीदा वी आई पी ओ को आमंत्रित किया गया था उन्हीं को मंदिर की ओर से मंडप के भोज में शामिल किया गया है जो चर्चा का विषय बना रहा है की इन गिने चुने लोगो को किसके कहने पर आमंत्रित किया गया है हालाकि सभी रस्मे बुंदेलखंड की पूरी रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हुई साथ ही रात्रि में प्रसाद के तौर पर भक्तो को बूदी वितरित कराई गई।
।जनकपुरी में भी खासा उत्साह।
श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव के तहत जानकी जू के मंदिर में विवाह की रस्मो को पूरी रीति रिवाज के साथ मनाया जा रहा है जानकी जू मंदिर के बाहर नगर की महिलाएं मंगल गीतो को गाकर जनकपुरी का माहौल उत्सायमय बनाए हुऐ हैं मंदिर के पुजारी हरीश दुबे इस विवाह की तैयारियों में लगे हुऐ है उन्होंने बताया की यहां की तैयारी पूरी हो गई है बारात के आने पर भव्य स्वागत किया जायेगा।