चंदपुरा वन क्षेत्र से अबैध परिवहन करते एक ओमनी मारुती वैन जप्त

 

 ओरछा।


दिनाक 05/12/2021 की रात्रि  10:30 बजे मुखविर से सूचना प्राप्त हुई की एक मारुती वैन से सागौन लकड़ी परिवहन कर रही है सूचना को गंभीरता से लेते हुए वन मंडलाधिकारी टीकमगढ़ श्री अनुराग कुमार, उप वन मंडलाधिकारी श्री आर.के.अबाधिया के निर्देशन मे   वन परिक्षेत्र अधिकारी ओरछा श्री एम एस राणा के नेतवत्र मे  तुरित कार्यवाही करते हुए एक दल गठित किया गया वन स्टाफ के दुवारा रात्रि  10:30 बजे एक  मारुती वैन बीट चंदपुरा नंबर 01 के  वन क्षेत्र से आता हुआ दिखाई दिया जिसको रोक गया तो मारुती रुकते ही उसमे बैठे अपराधी मोके से भाग गए जिनका पीछा किया तो अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए स्टाफ के वापिस कर ज़ब  मारुती वैन मे 08 नग सागौन के लठ्ठा मिले जिनका नापतोल करने पर 0.267 घ.मी. लकड़ी थी जिसका मोके पर पंचनामा, जप्तीनामा तैयार कर  भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 26 की 41 एवं 52 के तहत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 1104/14  कायम किया गया।

जप्ती के दौरान हेमंत प्रजापति, महेश पाल, देवकीनंदन रैकवार, घनश्याम यादव  मौजूद रहे