संविधान निर्माता की मनाई गई पुण्यतिथि

 *ओरछा


:- महान विधिवेत्ता एवं सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाने वाले, भारतीय संविधान के निर्माता, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव रामजी अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर ओरछा ब्लॉक कौंग्रेसके कमिटि के ब्लॉक अध्यक्ष के नेतृत्व में नदी रोड़ पर स्थित बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा बाबा साहब वह महान शख्सियत हैं जो परिचय के मोहताज नहीं है उन्होंने बिना भेदभाव ऊँच नीच से परे होकर मानवता की लकीर खींचने के लिए संघर्ष किया संविधान में उन्होंने सभी को एक धारा में रखते हुए अपनी काबिलियत का परिचय दिया आज की युवा पीढ़ी के लिए यह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं और हमें उनके किया कार्यों से सीख लेकर आगे एक लक्ष्य को मुकाम करने में सहूलियत मिलेगी। जिन्होंने देश के लिए सारा जीवन समर्पित कर दिया। इस अवसर पर अनुराग शर्मा, अभय कड़ा, कपिल मिश्रा, रिंकु यादव, मनीष सोनी, साहब सिंह यादव, दिनेश अहिरवार आदि लोग उपस्थित रहे।