पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर विवेचना की प्रारंभ
ओरछा। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम आजादपुरा निवासी दो आदिवासी युवक वेतवा नदी में डायना माइट से मछली का शिकार करने गए थे जब बह डायना माइट को चला रहे थे तभी डायना माइट अचानक फट गया जिससे एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची घटना स्थल का पंचनामा बना शव विच्छेदन को भेज घायल को उपचार के लिए झांसी भेजा गया।
जानकारी के अनुसार आजादपुरा निवासी 27 वर्षीय जीतू पुत्र प्रभु आदिवासी हरिदास पुत्र चाउ आदिवासी बेतवा नदी में डायना माइट विस्फोटक पदार्थ से मछली का शिकार करने गए हुऐ थे बताया जा रहा की जब यह डायना माइट में आग लगा रहे थे तभी यह डायना माइट फट गया जिससे जीतू आदिवासी की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि साथी हरिदास आदिवासी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी भर्ती कराया गया पुलिस ने शव विच्छेदन के बाद जांच शुरू कर दी।