मृत्यु भोज के बदले में की गई श्रद्धांजलि शोक सभा


 ओरछा। सर्व सेन समाज संगठन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में जिला इकाई निवाड़ी के द्वारा ओरछा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया दिनांक 15 नवंबर 2021 को श्री सुनील सेन  के पिताजी एंव राजेश सेन ओरछा के चाचा जी श्री पुरुषोत्तम सेन उम्र 66 वर्ष का आकस्मिक निधन हो गया सर्व सेन समाज संगठन मध्य प्रदेश के द्वारा संपूर्ण प्रदेश में रूढ़िवादी अंधविश्वासी कुप्रथा मृत्यु भोज को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है संपूर्ण प्रदेश में कई जिलों में मृत्यु भोज के बदले में सर्व सेन समाज की सहमति से श्रद्धांजलि सभा की गई आज उसी क्रम में ओरछा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित समाज बंधुओं ने अपनी सहमति दी एवं संकल्प लिया कि आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में इस रूढ़िवादी अंधविश्वासी कुप्रथा को बंद करेंगे इस अवसर पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री गोरेलाल जी ने श्री किशोरी लाल जी सेन जिलाध्यक्ष निवाडी  ने श्री धनीराम सेन जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ श्री भूपेंद्र सविता युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री भगवान दास सेन उपाध्यक्ष सागर संभाग इन सभी ने मृत्यु भोज करना एक अभिशाप है इस विषय पर सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर श्री गोरेलाल सेन प्रदेश अध्यक्ष श्री किशोरी लाल जी जिला अध्यक्ष निवाड़ी श्री धनीराम सेन जिला अध्यक्ष टीकमगढ़ भूपेंद्र सविता युवा प्रदेश अध्यक्ष भगवान दास उपाध्यक्ष सागर संभाग संतोष सेन उपाध्याय जिला निवाड़ी मूलचंद नापित ओरछा नीलू सेन अध्यक्ष ओरछा गोविंद सेन अध्यक्ष कुरवाई जिला विदिशा आनंद छोटू वर्मा टीकमगढ़ सुनील सेन शिवपुरी विजय सेन ,मनीष सेन,राजा सेन,मनोज, सहित समाज के सौकडों सौ जाती बंधुओं उपस्थित रहे,अंत में 2 मिनिट का मोनधारन  मृतक की आत्मा की शान्ति के लिये किया गया व शोक सभा समाप्त की गई।