वृद्ध महिला को श्रवण यंत्र देकर मनाया पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन,

 



कांग्रेस ने किसानों की समस्याओं को लेकर दिया धरना, सौंपा ज्ञापन

 निवाड़ी।प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का जन्म दिवस आज कृषि उपज मंडी समिति के प्रांगण में किसानों के बीच मनाया गया तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दीर्घायु जीवन की मंगल  कामना की गई। विधानसभा क्षेत्र निवाड़ी से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिवस पर बेहद आकर्षक केक काटा गया तथा किसानों के बीच मिष्ठान वितरण किया गया। इस अवसर पर कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव ने ग्राम कुण्डार की एक वृद्ध महिला को श्रवण यंत्र भी प्रदान किया जिसे पाकर वृद्ध महिला की श्रवण शक्ति तेज हुई जिसके चलते वृद्ध महिला ने कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव सहित पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दीर्घायु जीवन की भगवान से मंगल कामना की।कृषि उपज मंडी प्रांगण पर पूर्व मुख्यमंत्री के जन्मदिवस पर ही किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया तथा प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नरेंद्र खरे के नेतृत्व में सौंपा गया ज्ञापन में मांग की गई कि मंडी प्रांगण में संचालित कैंटीन में किसानों को भोजन की सुविधा नहीं मिल पा रही है इसे शीघ्र प्रारंभ किया जाए तथा कृषि उपज मंडी प्रांगण में ही किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए इसके साथ-साथ ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में मंडी में लगभग दो हजार कुंटल मूंगफली की आवक प्रतिदिन हो रही है जबकि अनुबंध केवल 100 या 200 कुंटल मूंगफली के ही काटे जा रहे हैं तथा शेष फसल की टैक्स चोरी की जा रही है जिस पर तत्काल रोक लगाकर जिम्मेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए तथा कृषकों की फसल से तुलाई करते समय एक -दो किलो अधिक फसल तौली जा रही है जिस पर तत्काल रोक लगाई जाए। इस अवसर पर कैप्टन सुरेंद्र सिंह यादव नरेंद्र खरे कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र घोष प्रदीप यादव डॉ कविंद्र कौशिक दिलीप बाजपेई हरिमोहन बाथम हेमंत समेले चतुर्भुज रैकवार  मक्खन घोष राजेश यादव श्रीमती संपत चौधरी  श्रीमती मालती जाटव सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।