श्रीराम विवाह महोत्सव को लेकर बैठक आयोजित



बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर नगर के लोगो ने दिए सुझा


ओरछा। बुंदेलखंड की अयोध्या के राम से विख्यात धार्मिक नगरी में श्रीराम विवाह महोत्सव को लेकर बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एस डी एम अंकिता जैन सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे बैठक में श्रीराम विवाह को भव्यता से कराए जाने को लेकर पूर्व की व्यवस्थाओं में बदलाव करने एवम सामूहिक भोज पर बाद में विचार करने का निर्णय लिया है साथ ही जिला कलेक्टर ने बिजली विभाग के अधिकारियों से अभी से व्यवस्थाओं में जुट जाने के निर्देश दिए वही नगर परिषद के ढुलमुल रवैया पर नजर पंचायत अधिकारी से साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए साथ ही पुलिस विभाग से जगह जगह चेक पोस्ट बनाने एवम आने वाले श्रद्धालुओं को कही कोई परेशानी ना हो इसके लिए आने जाने वाले रूटो को दुरुस्त करने एवम पाकिग स्थलो पर नदी किनारे एवम अन्य जगहों पर सी सी टी वी केमरे लगाने के निर्देश दिए


राजस्व निरीक्षक को हटाने एवम होटलों में चल रहे अनेतिक कामों पर रोक लगाने की उठी मांग


बैठक के दौरान भाजपा नेता अमित चतुर्वेदी ने राजस्व निरीक्षक एवम मंदिर का काम देख रहे राजस्व निरीक्षक रामराज्य गुप्ता को तत्काल हटाने की मांग की साथ ही नगर के अधिकांश होटलों में खुलेआम हो रहे अनेतिक कामों से नगर की छवि धूमिल हो रही है इसलिए इस अनेतिक व्यापार को शक्ति के साथ रोक जाने की मांग रखी इस पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही का आश्वासन दिया गया बैठक में नगर के गण्यमान्य लोगो के साथ पत्रकार समाजसेवी उपस्थित रहे।