निवाड़ी।भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज तहसील विधिक सेवा समिति के द्वारा माननीय न्यायाधीशों एवं अधिवक्ताओं की उपस्थिति में नगर में विधिक जागरूकता के लिए प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सुलभ न्याय की उपलब्धता को सुनिश्चित करने को लेकर भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का आयोजन राज्य विधिक सेवा समिति द्वारा दिनांक 2 अक्टूबर से 14 नवंबर तक किया गया जिसमें आज माननीय न्यायधीश एके सिंह, हेमंत रघुवंशी, विनय जैन,नेहा ठाकुर,आर एस दोहरे, मृदुल लिटोरिया एवं जिला विधिक सेवा अधिकारी बृजेश पटेल की उपस्थिति में प्रातः 8:00 बजे से न्यायालय प्रांगण से प्रभातफेरी का आयोजन कर नगर वासियों को सुलभ न्याय की उपलब्धता के लिए जागरूक किया गया।इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ओपी खरे सचिव सुजीत दुबे एडवोकेट राजुल शेखर ओमप्रकाश खरे आशीष यादव दीपक नीखरा गौरव खरे सहित कई अधिवक्ता उपस्थित रहे।
प्रभात फेरी निकालकर किया जागरूक