ओरछा । नगर के फूलबाग स्थित लाला हरदौल बैठका मार्ग पर नगर के कुछ लोग फुटपाथी दुकानें खोलकर अपना भरण पोषण करते हे लेकिन दीपावली की रात दो दुकानों में आग लगने से दुकान में रखा पुरा सामान जलकर राख हो गया।सुबह जब दुकानदार पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी। इस मामले की जानकारी जब विधायक अनिल जैन को मिली तो उन्होंने मौका मुआयना कर पीड़ित दुकानदार सुमित नामदेव एवम जयवीर अहिरवार को तत्काल दस दस हजार की मुआवजा राशि विधायक निधि से देकर तहसीलदार को आवश्यक निर्देश दिए।
आग लगने से दो फुटपाथी दुकानें जली विधायक ने दी राहत राशि।