कल से मन्दिर सुबह 9 बजे ओर शाम 7 बजे खुलेगा,
साल में दो बार होता है बदलाब
ओरछा---बुन्देलखण्ड की अयोध्या के नाम से विख्यात धार्मिक नगरी ओरछा में विराजमान राजा राम जी के दरबार के कपाट अब शारद पूर्णिमा के दूसरे दिन 21 अक्टूबर से सुबह प्रातः 9 बजे खुलेंगे और दोपहर 1 बजे राजभोग के बाद बन्द होंगे ओर शाम को 7 बजे आरती के साथ कपाट खुलेंगे ओर 9 30 बजे रात्रि व्यारी के बाद भगवन शयन को जायेगे इस तरह का परिवर्तन हर साल की तरह हो रहा है।श्री रामराजा मन्दिर के आचार्य पंडित वीरेंद्र कुमार विदुआ जी ने बताया कि मन्दिर की परंपरानुसार साल में दो बार मौसम के हिसाब से मन्दिर के समय मे परिवर्तन किया जाता है यह परंपरा पिछले चार सौ वर्षों से चली आ रही है और इस बदलाव से श्रदालुओ को भी सुविधा होती है।
वर्ष में दो बार होता है बदलाब
आचार्य पंडित वीरेन्द्र कुमार विदुआ जी ने बताया कि राजशाही परंपरानुसार चैत्र पूर्णिमा से मन्दिर सुबह 8 बजे खुलता है 12.30 बजे राजभोग के बाद मन्दिर बन्द होता है शाम को 8 बजे आरती के साथ मन्दिर के पट खुलते है और रात्रि 10.30 पर शयन आरती के साथ पट बन्द होते है शारद पूर्णिमा के दूसरे दिन से सरकार के दर्शन सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक होंगे शाम को 7 बजे से 9.30 बजे तक भक्तो को दर्शन मिलते है इसके बाद शयन को भगवान अयोध्या चले जाते है यह परंपरा पिछले चार सौ वर्षों से चली आ रही है।