बसे एवम भारी वाहन का रहेंगे प्रतिबंध
ओ
रछा----जिला प्रशासन के आदेश के बाद वेतवा एवम जामनी नदी के पुलों पर बनाई गई अस्थाई दीवार को आज प्रशासन द्वारा हटाया गया साथ ही दीवार के हटते ही चार पहिया बाहन एवम अन्य हल्के वाहनों का आवागमन शुरू हो गया जिससे इस मार्ग पर पड़ने बाले ग्रामो के अलावा निबाड़ी एवम टीकमगढ़ जिले के लोगो मे खुशी है गौरतलब हो कि हर साल वर्षाकाल मे 15 जून से वेतवा एवम जामनी नदी के पुलों पर प्रशासन द्वारा दीवार खड़ी कर इस मार्ग को प्रतिबंधित कर दिया जाता है जिससे झांसी से टीकमगढ़ जाने बालो को वाया निबाड़ी से होकर आना जाना पड़ता है जिससे समय भी खराब होता है साथ ही आर्थिक रूप में खर्च ज्यादा होता है जिससे लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था यह व्यवस्था पूरे चार माह रहती है लेकिन स्थानीय लोगो की मांग को ध्यान में रख जिला प्रशासन द्वारा 15 दिन पूर्व ही इस मार्ग पर बनी दीवारों को हटाने का आदेश दे दिया जिससे यातायात व्यवस्था शुरू हो गई है जिससे लोगो मे खुशी का माहौल है।
।बसे एवम भारी वाहन रहेंगे बन्द।
जिला प्रशासन ने समय के पूर्व जामनी बेतवा नदी के पुलों से आवागमन शुरू करा दिया है लेकिन जिला प्रशासन ने जारी किये आदेश में बताया गया है कि अभी चार पहिया वाहन मोटर साइकिल एवम हल्के वाहन ही चलेंगे बसे ट्रक वाया निबाड़ी होकर चलेंगे 15 अक्टूबर से सभी वाहन सुचारू रूप से चलेंगे हालाकि इस व्यवस्था से निजी वाहन बालो को काफी राहत मिलेगी।