गहोई वैश्य समाज निर्वाचन प्रक्रिया- अध्यक्ष पद के लिए सामने आए दो नाम
निवाड़ी।गहोई वैश्य समाज निर्वाचन समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र खर्द ने जानकारी देते हुए बताया कि गहोई वैश्य समाज की निर्वाचन प्रक्रिया के पहले चरण में नामांकन फार्म जमा करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है।श्री खर्द ने बताया कि नामांकन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर शाम 7 बजे तक थी जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन फार्म डॉक्टर मैथली शरण गुप्ता एवं डॉक्टर कृष्ण प्रकाश खर्द द्वारा जमा किये गये तथा उपाध्यक्ष पद के लिए आशीष मोदी महामंत्री के लिए धीरेंद्र कुमार गुप्ता मंत्री पद के लिए विष्णु कांत गुप्ता सचिव पद के लिए विनीत कुमार रेजा सह सचिव पद के लिए संजीव कुमार नगरिया कोषाध्यक्ष के लिए राकेश कुमार नीखरा सहित कार्यकारिणी के 13 सदस्यों के लिए अनूप बड़ौनिया पुष्कर गुप्ता शरद नौगरैया सुभाष इटोदिया देवेंद्र कुमार नौगरैया सुनील मोदी अरुण कुमार खर्द पंकज मोदी दीपक नीखरा दिनेश कुमार धूसर लक्ष्मीकांत खरया दीपक कुमार खर्द एवं विनोद मोदी द्वारा नामांकन फार्म जमा किए गए। निर्वाचन समिति के अध्यक्ष श्री खर्द ने बताया कि 29 सितंबर को शाम 4:00 बजे तक नामांकन फार्म वापस लिए जा सकेंगे तथा नामांकन वापसी के बाद किसी पद पर एक से अधिक प्रत्याशी होने पर दिनांक 3 अक्टूबर को प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी जिसके लिए 238 मतदाता मतदान करेंगे।हालांकि मतदान प्रक्रिया की संभावना कम ही नजर आ रही है क्योंकि केवल अध्यक्ष पद को छोड़कर शेष सभी पदों के लिए आपसी सहमति से एक-एक नामांकन फार्म ही जमा किया गया है और ऐसी संभावना नजर आ रही है कि अध्यक्ष पद के लिए भी नामांकन वापसी की तिथि तक आपसी सहमति से एक नामांकन फार्म वापस हो सकता है।