आज दिनांक 22/09/2021 को सीएससी द्वारा ई श्रम कार्ड जागरूकता हेतु वाहन रैली निकाली गई ।
वाहन रैली को लोक सेवा प्रबंधक नितेश जैन जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर कलेक्ट्रेट भवन से रवाना किया गया जो कि तहसील कार्यालय ,मैन मार्केट निवाड़ी,निवाड़ी बाईपास होते हुये जनपद पंचायत कार्यालय में समापन हुआ।
ई श्रम कार्ड के सम्बंध में सीएससी के जिला प्रन्धक रामधनी पटेल द्वारा बताया गया कि यह कार्ड केंद्र सरकार की योजनान्तर्गत बनाये जा रहें है जो कि असंगठित कामगारों को लाभान्वित करेगा। यह कार्ड सीएससी वीएलई द्वारा पूर्णतः निशुल्क बनाया जाएगा।
वाहन रैली में सीएससी जिला टीम सहित सीएससी वीएलई नवीन खरे, मानसिंह, धर्मेंद्र, हरनारायण,प्रदीप विजय सेन आदि उपस्थित रहे।