ओरछा- पं दीनदयाल जी उपाध्याय की जन्मजयंती के अवसर पर आयेजित ओरछा मंडल की संगोष्टि में मंडल अध्यक्ष विवेक सिंह तोमर जी, पूर्व प्रदेश वार्ताकार सुमित मिश्रा, कार्यक्रम के संयोजक राजेन्द्र केवट, जी कार्यक्रम के प्रभारी मंडल महामंत्री प्रमोद परिहार जी,मंत्री श्री बद्री प्रसाद राजपूत जी, सहित सभी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया तत्पश्चात उपस्थित वक्ताओं ने जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला जिसमें प्रदेश वार्ताकार सुमित मिश्र जी ने संबोधित करते हुए बताया कि दीनदयाल जी ने नेहरू जी को आगाह किया था जिस नीति से सरकार काम कर रही उससे आगे चलकर देश मे बेरोजगारी आएगी क्योंकि मशीनों का प्रयोग कार्यो को सुगमता से करने के लिए हो न कि मानवों की जगह काम करने के लिए हो तब नेहरू जी ने उन्हें गंभीरता से नही लिया और आज हम सभी उसकी परिणाम भोग रहे हो क्योंकि पिछले दो तीन सालों से विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने का काम किया जा रहा है मण्डल के अध्यक्ष विवेक सिंह तोमर जी ने पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कांग्रेस अपने किये हुए पापों की सजा भुगत रही दीनदयाल जी के आगाह करने के बाद भी हर बो काम किया जिसे देश वरबाद हुआ काँग्रेस का हाथ गरीबों के साथ कभी नही रहा बल्कि देश विरोधी ताकतों के साथ रहा है तभी 50 सालों में गरीबी हटाते रहे लेकिन गरीबी तो नही हटी बल्कि और बढ़ गयी। आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके रचनाकार पंडित जी ही है, उनके एकात्म मानवबाद के सिद्धांत पर चलकर ही हम इतने लंबे समय से जन सेवा के कार्य करते आ रहे है। मंडल महामंत्री प्रमोद परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि दीनदयाल जी ने जीवन भर संघर्ष किया उनका बचपन काफी संघर्षों में बीता अल्पायु में ही माँ बाप सहित सभी पालन करने वाले स्नेहियों को काल के पंजे ने जकड़ लिया लेकिन दीनदयाल जी कभी हिम्मत नही हारी बल्कि हर मुश्किल के बाद अपने आपको और ज्यादा मजबूत किया और आज हम सब भाजपा के विशाल परिवार का हिस्सा है ये उन्ही की सोच है आज जो भारत मे मजबूत सरकार है ये उन्ही के पद चिन्हों पर आगे बढ़ते हुए हर गरीब को पक्का, मकान,हर गरीब को बिजली व गैस, अनाज की व्यवस्था हो रही है ये दीनदयाल जी के समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के विकास के सपने को साकार कर रही है। कार्यक्रम को ब्रजेन्द्र यादव ओरछा, पुष्पेंद्र सैन, रोहित यादव, गणेश पाल ,जितेंद्र यादव आदि ने संबोधित किया बैठक का संचालन मंडल उपाध्यक्ष नीरज कड़ा ने किया व आभार सौरभ यादव ओरछा ने किया। कार्यक्रम के उपरांत मंदिर प्रांगण में जरूरतमंद, एवं निशक्तजनों को फल वितरित कर आर्शीवाद प्राप्त किया गया।इस अवसर पर मंडल के उपाध्यक्ष नरेंद्र खरे जी, बलवीर दांगी जी, नीरज कड़ा जी, साहब सिंह यादव जी, मण्डल मंत्री प्रेमवती बद्रीप्रसाद राजपूत जी, कार्यक्रम संयोजक राजेंद्र केवट जी, आनंद प्रजापति जी, बृजेंद्र यादव सेंगुआ जी, रविंद्र राजपूत जी, सौरव यादव जी, मुकेश कुमार विश्वकर्मा जी, मण्डल कोषाध्यक्ष गणेश पाल जी, एडवोकेट श्यामलाल कुशवाहा जी, कोविड प्रभारी पुष्पेंद्र सेन जी, धर्मवीर यादव जी, रोमी समेले जी, राज पाराशर जी, अशोक कुशवाहा, रविंद्र राजपूत, सुधाकर मिश्र जी, परशुराम केवट जी, समाजसेवी गोविंद सिंह यादव जी सुक्कन खत्री जी, निक्की उपाध्याय जी, हरीश अहिरवार जी आदि साथी उपस्थित रहे।
भाजपाइयों ने पण्डित दीनदयाल जी को किया याद