उत्कर्ष वर्मा ने दिव्यांग जनों एवं निशक्तजनों की समस्या को लेकर दिए आवश्यक सुझाव
निवाडी- पूणे महाराष्ट्र में वीते रोज मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक आयोजित की गई जिसमे भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं मण्डल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति पुणे के सदस्य उत्कर्ष वर्मा ने बैठक में हिस्सा लेते हुए दिव्यांग एवं निशक्त जनों की समस्या को लेकर सुझाव दिये श्री वर्मा ने बैठक में उपस्थित रहकर अपने सुझाब देते हुए बताया कि पुणे रेल्वे स्टेशन पर दिव्यांग जनों एवं निशक्त यात्रियों के लिए बैटरी कार एवं वाटर कूलर की अलग से व्यवस्था की जाए जिससे हमारी दिव्यांग एवं निशक्त जन एवं हैंडीकैप जनों को सुविधा का लाभ मिल सके और इसके लिए जो भी प्रयास करना पड़ेगा मैं करूंगा। श्री वर्मा के सुझाव को मंडल रेल प्रबंधक श्रीमती रेनू शर्मा ने ध्यान से सुनते हुए कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझावों को लेकर मैं रेल बोर्ड को अवगत कर आऊंगी तथा यथासंभव शीघ्र ही सुविधा को प्रारंभ करने के लिए रेल्वे बोर्ड से आपके सहयोग के साथ अनुरोध करूंगी श्री वर्मा के द्वारा दिए गए सुझावों पर सभी सदस्यों ने एकमत होकर श्री वर्मा के द्वारा दिए गए सुझावों को सुझाव का समर्थन किया।