ओरछा।आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित की गई फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0*
*युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मैराथन का आयोजन 12अगस्त से 02अक्टूबर 2021 तक चलाया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जन जन को दैनिक जीवन मे फिटनेस के प्रति जागरूक करना है।*
*आज 25सितंबर 2021 को प.दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर जिला स्तरीय मैराथन का आयोजन ओरछा में किया गया, मैराथन का शुभारंभ ओरछा के कंचना घाट से तथा समापन शीश महल ओरछा में किया गया।*
*कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा जिला अध्यक्ष निवाड़ी अखलेश अयाची जी रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला महामंत्री रोहिन राय जी ने की।*
*विशिष्ट अतिथि के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संगठन मंत्री देवीसिंह जी उपस्थित रहे।*
*कार्यक्रम में पहले महात्मा गांधी जी एवं प.दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर अतिथियों के द्वारा माल्यार्पण किया गया।*
*मुख्यातिथि अखलेश अयाची जी ने कहा कि आज विश्व कोरोना जैसी भयंकर बीमारी से जुझ रहा है ऐसे में स्वास्थ्य शरीर का होना आवश्यक है स्वास्थ्य रहने के लिए फिट रहने की आवश्यकता है। और अयाची जी ने सभी को फिट इंडिया के लिए सभी को शपथ दिलाई*
*अध्यक्षता कर रहे रोहिन राय ने कहा कि आज युवाओ को आजादी के महत्व को समझना पड़ेगा, देश आजादी का अमृत महोत्सव इसलिए मना रहा है ताकि हमे पता चले आजादी युही नही मिली इसके पीछे लाखो क्रांतिकारियों का वलिदान हुआ है। साथ ही युवाओ को फिटनेस का डोज, आधा घण्टा रोज का मूलमंत्र दिया।*
*जिला समन्वयक अधिकारी तन्मय आचार्य ने स्वागत भाषण देकर फिट इंडिया फ़्रीडम रन 2.0 की विस्तृत जानकारी दी।*
*मंच का संचालन वालंटियर दीपक चतुर्वेदी ने किया।*
*कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।*
*कार्यक्रम में विशाल तिवारी, रोहित यादव, भूपेश पांचाल, प्रिंस पस्तोर,सुरेंद्र कुशवाहा, विपेंद्र यादव, आनंद यादव, शैलेन्द्र चतुर्वेदी, अरुण सेन, उपेंद्र पाठक,नितेश यादव,अभिनव श्रीवास्तव आदि सैंकड़ो युवा तरुणाई उपस्थित रही।*