जनकल्याण एवं सुराज अभियान के अंतर्गत किसान संगोष्ठी का हुआ आयोजन
निवाड़ी।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात में मुख्यमंत्री के 13 वर्ष और देश के प्रधानमंत्री के रूप में 7 वर्ष मिलाकर कुल 20 वर्ष के जनकल्याण एवं सुराज अभियान के अंतर्गत आज जनपद पंचायत के सभागार में विधायक अनिल जैन के मुख्य आतिथ्य में कृषि विभाग के द्वारा किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों के द्वारा किसानों को उन्नत फसल के उत्पादन के संबंध में वैज्ञानिक सलाह दी गई तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया।आयोजन का शुभारंभ मंचासीन अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के पूजन के साथ किया गया तत्पश्चात किसी विभाग के अधिकारियों द्वारा मंचासीन अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक अनिल जैन ने कहा कि बहुत समय बाद हमें अपने क्षेत्र के अन्नदाता किसानों से मिलने का अवसर मिला है हम दोनों हाथ जोड़कर अन्नदाता किसानों का अभिवादन करते हैं। विधायक जी जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान दिन-रात किसानों के हित की चिंता करते रहते हैं तथा किसानों के हित में प्रतिदिन नई योजनाएं लागू करते हैं।विधायक जी जैन ने कहा कि केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए तथा खेती को लाभ का व्यवसाय बनाने के लिए संकल्पित है।विधायक श्री जैन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार में किसानों के हित की सभी योजनाएं बंद कर दी थी तथा निवाड़ी जिले का विकास भी अवरुद्ध कर दिया गया था लेकिन अब एक बार फिर अनुकूल समय आया है इसलिए हमारा प्रयास है कि हमें जितना भी समय अब मिला है हम उसका सदुपयोग करें और निवाड़ी जिलों को समृद्धशाली जिला बनाएं।इस अवसर पर विधायक अनिल जैन कलेक्टर नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि रमेश खंगार जिला पंचायत सदस्य मोहन यादव अमित गुप्ता मयंक खरे मयंक साहू अनमोल तिवारी अजेंद्र यादव वैज्ञानिक डॉ राकेश चौधरी डॉक्टर अर्जुन लाल ओला डॉ वैभव सिंह डॉक्टर विजय कुमार मिश्रा तथा कृषि विभाग के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी डीके नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं जिले के किसान उपस्थित रहे।
निवाड़ी जिले को मिली उपलब्धियां
जनकल्याण एवं सुराज अभियान के अंतर्गत आयोजित किसान संगोष्ठी में विधायक अनिल जैन ने बताया कि जिले के किसानों को प्रदेश सरकार द्वारा छ: बड़ी उपलब्धियां प्रदान की गई है जिसमें निवाड़ी एवं पृथ्वीपुर मंडियों में अदरक सहित सब्जी मंडी की शुरुआत की जा रही है निवाड़ी मंडी में 5 व्यवसायियों के लाइसेंस भी बनाए जा चुके हैं इसके साथ-साथ हमारे जिले के किसानों को मिट्टी परीक्षण के लिए टीकमगढ़ पर निर्भर रहना पड़ता था अब दोनों निवाड़ी जिले के दोनों विकास खंडों में मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला बन चुकी हैं। तथा अभी तक किसानों को कृषि यंत्र अनुदान योजना का लाभ नहीं मिलता था और पूरी कीमत पर ही कृषि यंत्र खरीदने पड़ते थे किंतु अब कस्टम हायरिंग सेंटर योजना में 10 किसानों को ट्रैक्टर एवं मशीनें 40 फीसदी कृषि अनुदान पर अनुमोदित हो गई है किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए कृषि कार्यालय के चक्कर नहीं लगाने हैं बल्कि पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन लगाना है स्वीकृत होते ही आपको मैसेज मिलेगा और अनुदान पर कृषि यंत्र ट्रैक्टर आदि खरीद सकते हैं। इसके साथ-साथ विधायक श्री अनिल जैन ने बताया कि विगत कई वर्षों से टेहरका सोसाइटी बंद थी किसानों को खाद बीज नहीं मिलता था तथा किसानों के क्लेम की 16 लाख रुपए की राशि उनके खाते में नहीं पहुंच रही थी विधायक श्री जैन ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले सभी 120 किसानों के खातों में राशि पहुंचा कर उन्हें ऋण मुक्त कराया है और शीघ्र ही सोसाइटी में खाद बीज मिलना भी शुरू हो जायेगा। विधायक जी जैन ने बताया कि खेती में अधिक उत्पादन एवं आमदनी के लिए अभी हमें टीकमगढ़ स्थित कृषि विज्ञान केंद्र पर निर्भर रहना पड़ता था लेकिन अब शीघ्र ही जिला मुख्यालय के समीप हर्षमऊ में ही कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कृषि विज्ञान केंद्र खुलवाने की शुरुआत की गई है जिसके लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है और जल्द ही भवन बनना शुरू हो जाएगा इसके साथ-साथ विधायक श्री जैन ने बताया कि निवाड़ी के 3 औद्योगिक क्षेत्र देवेंद्र पुरा असाटी जंगल एवं निमाड़ी भाटा में उद्योग स्थापित करने के लिए भूमि आवंटित की जा चुकी है जिले के इन तीन औद्योगिक क्षेत्रों के बनने से हमारे किसानों को उनकी कृषि उपज का अधिक मूल्य मिलेगा तथा बेरोजगारों को रोजगार भी उपलब्ध हो सकेगा।