|
ओरछा।
बिगत दिनों छतरपुर में करणी सेना के कार्यक्रम में कुछ असामाजिक तत्तो के द्वारा सम्पूर्ण यादव समाज को जो अपशब्द कहकर वीडिओ सोशल मीडिया पर वायरल किया गया इसके विरोध में आज ओरछा थाने में यादव समाज के लोगो ने ज्ञापन दिया गया इस संबंध में यादव महासभा के जिला प्रबक्ता इंजी. सचेन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि छतरपुर में लगातार यादव समाज के लोगो पर अत्याचार किये जा रहे एवं उसी के बाद गाली देने बाले इस वायरल वीडियो से निवाडी जिला सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश की यादव समाज में भारी नाराजगी व्यप्त है,जिससे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के द्वारा सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में यादव महासभा के द्वारा समस्त थानों में ज्ञापन देकर असामाजिक तत्त्वों पर लगातार कार्यवाही की मांग की जा रही है उसी संबंध में आज ओरछा में यादव महासभा के पदाधिकारिगण एवं समाज के युवा एवं वरिष्ठ नागरिकों ने सैकड़ो की संख्या में पर्यटक धर्मशाला ओरछा के पास एकजुट होकर पर्यटक धर्मशाला से पैदल रैली के माध्यम से नारेबाजी करते हुए ओरछा थाना पहुँचकर थाना प्रभारी को पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश के नाम यादवों को खुलेआम अपशब्द कहने वालों एवं इस निंदनीय कृत्य में संलिप्त रहने वाले असामाजिक तत्त्वों पर कठोर कार्यवाही की मांग की जिससे भविष्य में किशी भी समुदाय या समाज के प्रति कोई भी व्यक्ति इस प्रकार का कृत्य ना कर सके एवं प्रदेश में सामाजिक,समरसता एवं भाईचारे का भाव बरकरार रहे ओर सभी वर्ग एक दूसरे के साथ प्रेम भाव के साथ रहे,इस अवसर,अनिल यादव,दीपक कुम्हरार,सुनील सिंहपुरा,रमाकांत फुटेरा,रामकुमार,अंकुश,अरविंद, प्रिंट,विकास,भोजपुरा,विजय, संतराम,राहुल,पुष्पेंद्र,राजा,अंकित,कृष्कान्त आंनद यादव रोहित यादव ब्रजेन्द्र यादव आदि शामिल रहे|