।अज्ञात युवक का शव मिला।
ओरछा---निबाड़ी जिले की चकरपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत आने बाले ग्राम बनगाय के बुंदेला बाबा मन्दिर के पास गिट्टी की खदान में एक युवक का शव मिला सूचना पर चकरपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुँची पंचनामा बना शव के शिनाख्त शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी ग्राम बनगाय के झांसी बबीना रोड पर बुंदेला बाबा के मन्दिर के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा है पुलिस के अनुसार मृतक लाल रंग फूल टी शर्ट काला पेंट पहिने हुये है रग गेहुआ है कद थिंनगा है पुलिस ने मर्ग कायम कर शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दिये