तरीचरकलॉ । नगरीय क्षेत्र तरीचरकलॉ में स्वास्थय केन्द्र के सामने ही रोको टोकों अभियान के तहत आने जाने वालों से पूछताछ के साथ कोरोना जांच को लेकर स्वास्थय विभाग की टीम के सदस्य के साथ मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमलेश्वर देवलिया के पुत्र दिवाकर देवलिया सहित ग्राम कुवरपुरा निवासीअनुज तिवारी एवं नीरज तिवारी के विरूद्ध पुलिस ने शासकीय कार्य में वाधा डालने को लेकर प्रकरण दर्ज किया है । घटना के सबंध में प्राप्त समाचार के अनुसार नगर में स्वास्थय केन्द्र के सामनें रोको टोकों अभियान के तहत नगरीय निकाय एवं स्वास्थय विभाग की टीम द्वारा कोरोना जांच की जा रही थी इसी दौरान कुवरपुरा निवासी नीरज तिवारी निवाड़ी से लौट रहे थे तों स्वास्थय विभागकी टीम द्वारा नीरज तिवारी की गाड़ी रोककर पूछताछ की गयी वस इसी वात को लेकर नीरज तिवारी भडक गये और स्वास्थय विभाग की टीम में शामिल प्रेमनारायण पटैल के साथ मारपीट करने लगे हालाकि आपसी सहमती से पहले मामला शान्त हो गया । और नीरज तिवारी को पुलिस चौकी में बैठाया गया लेकिन कुछ ही देर बाद नीरज तिवारी के भाई अनुज तिवारी एवं तरीचरकला निवासी दिवाकरदेवलिया भी वहा पहुचें और पुलिस टीम के सामने ही प्रेमनारायण पटैल से गाली गलौच करते हुयें जान से मारने की धमकी देने लगे । पुलिस ने आवेदक प्रेमनारायण पटैल के द्वारा की गयी रिपोर्ट के आधार पर आरोपी दिवाकर देवलिया नीरज तिवारी एवं अनुज तिवारी के खिलाफ शासकीय कार्य में वाधा डालने को लेकर धारा 353,323,294,506,34,188,269,270 एवं आपदा प्रवन्धन की धारा 51 ( वी ) के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।
भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र सहित दो अन्य लोगों पर हुई एफआईआर, पुलिस टीम के सामने ही भाजपा नेता के पुत्र ने दिखाई दवंगाई