निवाड़ी। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते प्रशासन द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है जिसके चलते संपूर्ण जिले में कोरोना टीकाकरण के लिए लोगों को प्रेरित किया जा रहा है। संपूर्ण प्रदेश सहित निवाड़ी जिले में दिनांक 21 जून से 30 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना टीकाकरण की जागरूकता के लिए आज नगर में प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में जन जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें दिनांक 21 जून से प्रारंभ हो रहे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी आर एस अवस्थी थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार नायाब तहसीलदार दिलीप हनुमंते सहित कई प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
नगर में निकली कोरोना टीकाकरण जागरूकता रैली