वृक्ष है तो जीवन है - पुलिस अधीक्षक


 


वृक्षारोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

 निवाड़ी। थाना कोतवाली परिसर में आज विश्व पर्यावरण दिवस पर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया।  वृक्षारोपण के अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी में हमें वृक्षों का महत्व समझ में आया है,  वृक्ष है तभी जीवन संभव है,  वृक्षों से ही हमें जीवनदायिनी ऑक्सीजन मिलती है इसलिए आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हम सभी को एक एक वृक्ष लगाकर उसके रखरखाव का संकल्प लेना है। पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह द्वारा आज विश्व पर्यावरण दिवस की अवसर में पुलिस लाइन में वृक्षारोपण कर सभी को विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दी गई। इस अवसर पर तहसीलदार निकेत चौरसिया सी एम ओ श्री अवस्थी थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।