कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर मीडिया कार्यशाला का हुआ आयोजन

 

 



टीकाकरण अभियान में मीडिया साथी अपना सहयोग दें - कलेक्टर

 निवाड़ी।  संपूर्ण प्रदेश के साथ निवाड़ी जिले में दिनांक 21 जून से 30 जून तक कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।  कोरोना टीकाकरण अभियान की जागरूकता के लिए आज कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।  मीडिया कार्यशाला में मीडिया साथियों की उपस्थिति में कलेक्टर आशीष भार्गव ने दिनांक 21 जून से 30 जून तक चलने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण प्रदेश के साथ-साथ निवाड़ी जिले में दिनांक 21 जून से कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया जाएगा।  कोरोना टीकाकरण अभियान का शुभारंभ जिले में 74 स्थानों पर प्रातः 10:00 बजे दीप प्रज्ज्वलित कर किया जाएगा। कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि जिले में 74 स्थानों पर प्रारंभ होने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान में 4680 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी।  मीडिया कार्यशाला में मीडिया साथियों से अपील करते हुए कलेक्टर आशीष भार्गव ने कहा कि आप लोग सकारात्मक समाचारों के प्रकाशन के साथ कोरोना टीकाकरण अभियान में अपना सहयोग दें तथा सभी मीडिया साथी प्रयास करें कि टीकाकरण अभियान में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग सके इसके लिए आप लोग अपने-अपने वार्डों में जागरूकता अभियान चलाकर कोरोना वैक्सीन के लाभ लोगों को बताएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह ने भी कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में मीडिया साथियों से सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि लोग अखबारों में प्रकाशित समाचारों पर विश्वास करते हैं इसलिए आप लोग कोरोना वैक्सीन को लेकर सकारात्मक समाचारों का प्रकाशन करें ताकि लोग जागरूक हो सके।  मीडिया कार्यशाला में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने जिला प्रशासन का सहयोग करने का आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना महामारी में वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है और वैक्सीनेशन अभियान में प्रशासन का सहयोग करना हमारा दायित्व है इसलिए हम लोग आज से ही अपने-अपने वार्डों में वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाकर अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करेंगे।  इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वंदना राजपूत डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरसी मलारया ब्लॉक कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप खरे सहित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।