कोरोना योद्धा - कोरोना संक्रमण जैसी महामारी में भी अखबार का वितरण कर घर घर पहुंचाते रहे समाचार

 




 निवाड़ी। कोरोना संक्रमण जैसी महामारी में जहां चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ तथा सफाई कामगार कोरोना योद्धा के रूप में सामने आए हैं वहीं दूसरी ओर एक और कोरोना योद्धा के रूप में मलखान बंशकार सामने आए हैं जिनके द्वारा कोरोना संक्रमण की पहली लहर में लगाए गए लॉकडाउन से लेकर कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में लगाए गए कोरोना कर्फ्यू तक लगातार अखबार का वितरण कर कोरोना काल में प्रशासन द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं को समाचार पत्र के माध्यम से घर-घर पहुंचाया गया। नगर के वार्ड नंबर 10 में निवासरत मलखान बंशकार एक बेहद हंसमुख एवं मिलनसार अखबार वितरक माने जाते हैं जिनके द्वारा पिछले काफी वर्षों से नगर में अखबार वितरण का कार्य किया जाता है। मलखान बंशकार एक नहीं बल्कि कई अखबारों का वितरण पिछले कई वर्षों से नगर में करते आ रहे हैं और जब कोरोना की पहली लहर आई तो नगर में अखबार का वितरण करने वाले कई लड़कों ने कोरोना संक्रमण के डर से अखबार का वितरण बंद कर दिया था लेकिन मलखान बंशकार एक ऐसे अखबार वितरक रहे जिनके द्वारा कोरोना संक्रमण के समय भी बिना किसी डर के अखबार का वितरण किया जाता रहा और मलखान बंशकार द्वारा लगातार अखबार का वितरण करने से ही कोरोना काल मे  लिए गए प्रशासनिक निर्णय एवं अन्य समाचार घर घर पहुंचते रहे।  कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन एवं कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में जहां एक और प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही वहीं दूसरी ओर अखबार का घर-घर वितरण करने से मलखान बंशकार का भी लॉकडाउन एवं कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में सराहनीय योगदान रहा। मलखान बंशकार द्वारा लॉकडाउन एवं कोरोना कर्फ्यू में भी लगातार कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए अखबार का वितरण किया जाता रहा जिसके चलते लोगों को घर बैठे ही देश प्रदेश एवं अपने जिले के समाचार प्राप्त होते  रहे।