पृथ्वीपुर।
जिला कलेक्टर श्री आशीष भार्गव के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार सिंह के मार्गदर्शन में पृथ्वीपुर प्रशासनिक अमले ने अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की। ग्राम लुहरगंवा से निकलने वाली नदी के पास छिदामी कुशवाहा तथा बहोरीबंद ने अपने खेतों में अवैध उत्खनन कर रेत का अवैध भंडारण कर रखा था। जिसे बारिश के मौसम में मंहगे दामों में बेचने की योजना थी। लुहरगंवा पुलिस चौकी की सूचना पर आज दोपहर SDM तरुण जैन, SDOP संतोष पटेल, टीआई सुरेंद्र सिंह, NT राजेश भिंडे एवं चौकी प्रभारी लुहरगंवा जयराम कुशवाहा, खनिज निरीक्षक, पटवारी व पुलिस ने नदी के आधा किलोमीटर के बहाव क्षेत्र में घूमकर अवैध रेत के भंडार तलाशे गए। पंचानो की मौजूदगी में 50 ट्रॉली से अधिक रेत जप्त की गई तथा खनिज अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही की गई।