जनपद क्षेत्र में 17 स्थानों पर होगा कोरोना टीकाकरण, केपी सॉल्वेक्स में लगेगा कोबिशील्ड का प्रथम डोज़

 जनपद क्षेत्र में 17 स्थानों पर होगा कोरोना टीकाकरण, केपी सॉल्वेक्स में लगेगा कोबिशील्ड  का प्रथम डोज़ 


 निवाड़ी। कोरोना संक्रमण से बचाव का प्रभावी उपाय कोरोना वैक्सीन को ही माना जा रहा है जिसके चलते जिले में तेजी से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।  कोरोना टीकाकरण  अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 12 जून को जनपद क्षेत्र निवाड़ी अंतर्गत आने वाले 17 स्थानों पर 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा जिसमें जिला मुख्यालय स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठान के पी सॉल्वेक्स में 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों कोबिशील्ड  का प्रथम डोज लगाया जाएगा जबकि अन्य स्थानों पर 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाएगा।  खंड चिकित्सा अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवाड़ी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल निवाड़ी शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल तरिचर कलां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ओरछा उप स्वास्थ्य केंद्र महाराजपुरा चकरपुर वर्सोवा शक्ति भैरव मुडारा पठाराम  बिहारीपुरा धमना जिखनगांव  कारगुवा  तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेहरका  एवं तरिचरकलां में 18 वर्ष से अधिक तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले लोगों को कोवैक्सीन का दूसरा डोज लगेगा जबकि केपी सॉल्वेक्स निबाड़ी में 18 वर्ष से अधिक तथा 45 से अधिक आयु वाले लोगों को कोबिशील्ड  का प्रथम डोज़  लगाया जाएगा।