विधायक अनिल जैन के पुत्र मैं रामराजा हॉस्पिटल पहुंचकर मरीजों का जाना हाल-चाल

 



हॉस्पिटल में पदस्थ चिकित्सकों एवं स्टाफ सहित चेक पोस्टों पर तैनात पुलिस स्टाफ को बांटे स्वल्पाहार के पैकेट

निवाड़ी। क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन के पुत्र  एवं भाजपा के युवा नेता रोहन जैन के द्वारा बुधवार को रामराजा हॉस्पिटल में पहुंचकर डयूटी पर तैनात डॉक्टरों एवं अन्य स्टाफ सहित वहां उपचाररत मरीजों को स्वल्पहार के पैकेट वितरित किये। इसके पूर्व नराई चौकी पर तैनात पुलिस बल से मुलाकात कर उन्हें भी स्वल्पाहार पैकेट उपलब्ध कराए। इस कोरोना महामारी के कारण लगे लॉकडाउन में हमारा प्रथम कर्तव्य हमारे नागरिकों को दो वक्त का भोजन मिले। साथ ही जो  भी व्यक्ति इस कोरोना काल में योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हमें उनका  भी ध्यान रखना। साथ ही इनके द्वारा विभिन्न नाको पर तैनात कर्मचारियों को मास्क सेनेटाइजर का भी वितरण किया।इस लोक डाउन के दौरान ओरछा में नदी किनारे विचरण करने बाले बेजुबान बंदरों की देख रेख करने वाला कोई नही हैं। ऐसे मैं निवाड़ी विधायक अनिल जैन के पुत्र रोहन जैन मनी के द्वारा मानवता दिखाई और अपने साथियों के  नोटघाट पर भूक से व्याकुल हो रहे बंदरों को फल खिलाये। बेजुबानों को भोजन मिलते ही उन्होंने राहत की सांस ली।इस दौरान चौकी प्रभारी नराई संजय शर्मा, विधायक पीए मयंक साहू,अर्पित गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।