पृथ्वीपुर विधायक स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर की स्मृति में हुआ ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ
टीकमगढ़। विधानसभा क्षेत्र टीकमगढ़ के विधायक रहे एवं प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकमगढ़ एवं निवाड़ी जिले के कद्दावर कांग्रेसी नेता एवं प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे तथा वर्तमान में पृथ्वीपुर विधानसभा के विधायक स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर की स्मृति में स्वर्गीय श्री दाऊ सरदार सिंह स्मृति ट्रस्ट के सौजन्य से 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के ऑक्सीजन बैंक का शुभारंभ किया गया है। पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर को देखते हुए स्वर्गीय बृजेंद्र सिंह राठौर की स्मृति में शुभ आरंभ किए गए ऑक्सीजन बैंक के 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर के वितरण, रखरखाव की जिम्मेदारी कुंडेश्वर रोड स्थित लाइफ केयर अस्पताल को सौंपी गई है जहां से जरूरतमंद लोगों ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पहुंचाने का कार्य संचालित होगा।