स्वर्गीय श्री शेखर कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान सिपाही थे- कमलनाथ

 

 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दूरभाष पर व्यक्ति की शोक संवेदना


 निवाड़ी। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र शेखर के दुखद निधन पर दूरभाष पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि श्री शेखर साहब जैसे निष्ठावान कॉन्ग्रेस के सिपाही का अचानक चले जाना हम सबके लिए दुखद है। श्री कमलनाथ ने कहा कि श्री शेखर साहब कांग्रेस पार्टी के निष्ठावान सिपाही थे जो अपने आखिरी समय तक कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहें। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने स्वर्गीय श्री शेखर के पुत्र राजूल शेखर से दूरभाष पर  अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि आपके पिता एक बेहद कुशल वक्ता के साथ-साथ पार्टी के लिए समर्पित थे और जिस तरह उन्होंने आखिरी समय में भी अपने प्रिय मित्र स्वर्गीय श्री बृजेंद्र सिंह राठौर का साथ दिया पार्टी ऐसे कर्मठ एवं निष्ठावान कार्यकर्ता की हमेशा ऋणी रहेगी। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजुल शेखर से कहा कि अब आपके कंधों पर परिवार का भार है धैर्य एवं साहस के साथ आपको अपने पिता के सपनों को साकार करना है जिसमें मैं स्वयं एवं कांग्रेस पार्टी हमेशा आपके साथ हैं।