योग से निरोग कार्यक्रम का प्रसारण आज, आइसोलेट मरीजों से मुख्यमंत्री करेंगे संवाद
निवाड़ी। लोक सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक नीतीश कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, योग गुरु बाबा रामदेव एवं श्री श्री रविशंकर की उपस्थिति में आज दिनांक 21 मई को योग से निरोग कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसका सीधा प्रसारण सोशल मीडिया एवं अन्य प्रसार माध्यमों से दिखाया जाएगा। आज 21 मई दोपहर 12:00 बजे से आयोजित योग से निरोग कार्यक्रम के आयोजन में होम आइसोलेशन में योग कर रहे प्रतिभागियों एवं योग प्रशिक्षकों से संवाद किया जाएगा। लोकसेवा प्रबंधक नितेश जैन ने बताया कि कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के साथ साथ होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए यह कार्यक्रम बहुत ही उपयोगी साबित होगा। योग से निरोग कार्यक्रम के आयोजन में योग के माध्यम से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना से बचाव की जानकारी दी जाएगी।