प्रशासनिक बड़ी कार्यवाही- शटर बंद कर ग्राहकों को सामान दे रहे दुकानदार को किया गया गिरफ्तार
निवाड़ी। कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के दौरान लगातार दूसरी बार कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले रेडीमेड कपड़ों के दुकानदार पर प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दुकान संचालक को गिरफ्तार किया है। नगर के वार्ड नंबर 10 राजेंद्र प्रेस के पीछे वाली गली में स्थित राधिका रेडीमेड कपड़ों की दुकान के संचालक द्वारा दुकान की शटर लगाकर दुकान के अंदर लगभग एक दर्जन ग्राहकों को कपड़े बेचे जा रहे थे जिसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को मिलने पर डिप्टी कलेक्टर सुश्री मेघा तिवारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी आरएस अवस्थी थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी मलारया मौके पर पहुंचे जहां प्रशासनिक अधिकारियों ने काफी मशक्कत के बाद दुकान की शटर खुलबाई। दुकान की शटर खुलते ही दुकान के अंदर चार पुरुष तीन महिलाएं एवं तीन बच्चे कपड़े खरीदते पाए गए जिन्हें बाहर निकालकर कोरोना जांच कराई गई तथा राधिका रेडीमेड गारमेंट दुकान के संचालक विजय अहिरवार को आपदा प्रबंधन अधिनियम 51b एवं महामारी अधिनियम तथा भारतीय दंड संहिता विधान की धारा 188 269 एवं 270 के तहत गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गौरतलब है कि इससे पहले भी राधिका रेडीमेड गारमेंट्स के संचालक द्वारा दुकान की शटर लगाकर ग्राहकों को सामान बेचने पर कार्रवाई की गई थी और आज एक बार फिर दुकान के संचालक द्वारा शटर लगाकर सामान बेचा जा रहा था जिसके चलते प्रशासन द्वारा दुकानदार को गिरफ्तार कर बड़ी कार्रवाई की गई।