सराहनीय। पत्रकार साथियों ने जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाई भोजन सामग्री

 


 निवाड़ी। जिला मुख्यालय पर निवासरत पत्रकार डी के  अहिरवार एवं राजीव गुप्ता सहित अन्य पत्रकार साथियों ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री उपलब्ध कराए जाने की सराहनीय पहल प्रारंभ की है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए जिले में पिछले लगभग 1 माह से कोरोना कर्फ्यू जिला प्रशासन द्वारा लागू किया गया है जिसके चलते कई ऐसे परिवार हैं जिनके जीविकोपार्जन के साधन पिछले लगभग 1 माह से बंद है जिसके चलते उनके घर पर दो वक्त की रोटी का संकट आ गया है ऐसे  में जिला मुख्यालय पर निवासरत पत्रकार राजीव गुप्ता एवं डीके अहिरवार ने सराहनीय पहल प्रारंभ करते हुए जरूरतमंद परिवारों तक राशन सामग्री उपलब्ध कराने का कार्य प्रारंभ किया है।  आपको बता दें कि हमारे जिले के पत्रकार साथी दिन रात मेहनत कर अपने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना सभी आवश्यक सूचनाएं अपने-अपने संचार माध्यमों से जिले वासियों तक पहुंचाने का कार्य हमेशा से ही करते आ रहे हैं और अब जिले के पत्रकार साथियों द्वारा जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध कराने का एक और पुनीत एवं सराहनीय कार्य प्रारंभ किया गया है जिसकी संपूर्ण नगर में सराहना की जा रही है।