कलेक्टर आशीष भार्गव ने किया जिले के कई ग्रामों का भ्रमण


 



ग्राम वासियों से किया घर में ही रहने का आग्रह

 निवाड़ी। कलेक्टर आशीष भार्गव द्वारा लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर जिले वासियों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है इसी क्रम में आज कलेक्टर आशीष भार्गव ने अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ग्राम असाटी बिनवारा  पठाराम उबोरा सिंदूर सागर एवं कुडार  सहित कई ग्रामों का भ्रमण किया।  कलेक्टर आशीष भार्गव ने ग्रामों में पहुंचकर स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की जानकारी ली तथा  सभी ग्राम वासियों से घर में रहने का आग्रह किया।  कलेक्टर आशीष भार्गव ने कहा कि जिले का पूरा प्रशासन आपके साथ है और अपने जिले को कोरोना  संक्रमण से बचाने में लगा है कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि आप लोग भी प्रशासन का सहयोग करें आपके सहयोग से हम बहुत शीघ्र ही कोरोना पर विजय प्राप्त करेंगे और अपने जिले को कोरोना जैसी महामारी से मुक्त करेंगे। ग्रामों में भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष भार्गव ने सभी ग्राम वासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की भी अपील की। इस अवसर पर तहसीलदार अनिकेत चौरसिया जिला पंचायत राज अधिकारी संजीव वशिष्ट जिला पंचायत लेखा अधिकारी राजीव सेन सहित लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से अनिल लगरखा उपस्थित रहे।