पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया जाए ऑक्सीजन प्लांट - आकाश

 


पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया जाए ऑक्सीजन प्लांट - आकाश

 पृथ्वीपुर। भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर पृथ्वीपुर स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने की मांग की है।  मंडल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में बताया कि पृथ्वीपुर में 30 बिस्तर का स्वास्थ्य केंद्र है जहां आसपास की लगभग 50 ग्राम पंचायतों के लोग इलाज के लिए आते हैं वर्तमान में कोरोना संक्रमण के चलते भारी संख्या में कोरोना के मरीज स्वास्थ्य केंद्र में आ रहे हैं लेकिन पृथ्वीपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को निराश होना पड  रहा है।  भाजपा मंडल अध्यक्ष आकाश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पृथ्वीपुर में ऑक्सीजन प्लांट एवं अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराई ताकि क्षेत्र के मरीजों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।