अब आज से नहीं खुलेंगी किराना दुकाने , कलेक्टर ने जारी किया आदेश
निवाड़ी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान दिनांक 1 मई से 7 मई तक 3 घंटे के लिए किराना दुकानों को खोले जाने की छूट देने वाले आदेश को निरस्त करते हुए कलेक्टर कार्यालय द्वारा जारी नए आदेश के अनुसार अब कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना दुकानों को भी बंद रखने का निर्णय जिला प्रशासन द्वारा लिया गया है। गौरतलब है कि 3 घंटे के लिए खोली जा रही किराना दुकानों पर भीड़ लग रही थी तथा बाजार में भी बेवजह आवाजाही बढ़ रही थी जिसके चलते कलेक्टर कार्यालय द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार अब आज दिनांक 4 मई से 7 मई तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना दुकानें भी बंद रहेंगी। कलेक्टर आशीष भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 4 मई से दिनांक 7 मई तक लागू कोरोना कर्फ्यू में किराना दुकान के साथ-साथ सभी दुकानें बंद रहेंगी एक भी दुकान नहीं खोली जाएगी।