अस्थाई जेल में रखने के बाद दिलाई शपथ
निवाड़ी। कोरोना कर्फ्यू के दौरान अनावश्यक रूप से घूम रहे 8 लोगों को अस्थाई जेल में रखने के बाद कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की शपथ दिला कर छोड़ा गया। थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभावी रोकथाम के लिए जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू है जिसमें बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर निकलने पर रोक है लेकिन फिर भी कुछ लोग बेवजह बाजार में घूम रहे थे ऐसे 8 लोगों को पहले अंबेडकर चौराहे पर बने अस्थाई जेल में रखा गया इसके बाद उन्हें कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की शपथ दिला कर छोड़ा गया।