घरों से बाहर नहीं निकलने एवं शादी कार्यक्रम नहीं करने की दी समझाइश
निवाड़ी। कलेक्टर आशीष भार्गव ने अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज जिले के कई ग्रामों का भ्रमण किया। इसके तहत उन्होंने ग्राम पंचायत भमौरा के ग्राम उमरी एवं ग्राम पंचायत सेंदरी, शक्तिभैरो, धबाबंगरा, पुछीकरगुवां, बिहारीपुरा, बाबई सहित विभिन्न स्थानों में जनता कर्फ्यू के पालन तथा कोरोना पॉजीटिव मरीजों के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया।
भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री भार्गव द्वारा किल कोरोना सर्वे को विस्तृत रूप से देखा। उन्होंने घर-घर जाकर कोविड पेशेंटों के परिवारजनों से कोरोना से संबंधित जानकारी प्राप्त की एवं कोरोना के बारे में एवं वैक्सीन के बारे ग्रामीण जनो को विस्तार से समझाया गया। साथ ही उन्होंने घर से बाहर नहीं निकलने एवं कोई शादी कार्यक्रम आदि नहीं करने की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत निवाड़ी श्री आर.जी अहिरवार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री संजीब वशिष्ठ, लेखाधिकारी जिला पंचायत निवाड़ी श्री राजीव सेन, सहायक यंत्री पी.एच.ई श्री अनिल लगरखा, सहायक यंत्री एम.पी.ई.बी श्री कपिल माथुर, थाना प्रभारी टेहरका श्री गौरव राजौरिया एवं थाना प्रभारी सेंदरी श्री बलराम सिंह यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।