विधायक अनिल जैन ने किया अस्थाई जेल का निरीक्षण
निवाड़ी। विधायक अनिल जैन ने आज बाईपास तिराहे पर पुलिस वाहन में बनाए गए अस्थाई जेल का निरीक्षण किया तथा थाना कोतवाली प्रभारी से अस्थाई जेल एवं क्षेत्र में लागू व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। गौरतलब है कि रोको टोको अभियान के तहत बेवजह घर से बाहर निकलने वाले तथा बिना मास्क लगाए लोगों पर कार्यवाही करते हुए कुछ समय के लिए अस्थाई जेल में बंद किया जाता है ताकि उन्हें बिना वजह घर से निकलने का एहसास हो सके। अस्थाई जेल का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक अनिल जैन को अपर कलेक्टर एस के अहिरवार एवं थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ने क्षेत्र की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। इसके साथ साथ थाना कोतवाली प्रभारी श्री परिहार ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे सीनोनियों एवं बासबान पर भी चेक पोस्ट बना दिए गए हैं जिनके लिए बरुआसागर थाना प्रभारी का भी सहयोग लिया गया है।