पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ दर्ज एफआईआर का कांग्रेसियों ने किया विरोध
निवाड़ी। कोरोना केा लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा दिए गए बयान को अपराधिक मानते हुए एफ आई आर दर्ज की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ दर्ज की गई एफ आई आर का विरोध करते हुए नगर के युवा कांग्रेसियों ने आज अंबेडकर तिराहे पर " मैं भी कमलनाथ " के पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया तथा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ दर्ज की गई एफ आई आर वापस लेने की मांग की। इस अवसर पर पुष्पेंद्र दांगी शिवम नायक अंकित यादव संजीव कुशवाहा पुष्पेंद्र सेन सहित कई कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे।