भाजपा नेता नीरज तिवारी के दुखद निधन से संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर, भोपाल में ही हुआ अंतिम संस्कार
निवाड़ी। ओरछा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रहे तथा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष ग्राम कुडार निवासी नीरज तिवारी का कोरोना के इलाज के दौरान आज दुखद निधन होने पर संपूर्ण क्षेत्र में शोक व्याप्त रहा। गौरतलब है कि नीरज तिवारी काफी पहले से कोरोना संक्रमित थे जिसके चलते उनका इलाज पहले झांसी स्थित निजी चिकित्सालय में चला लेकिन जब स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ तब उन्हें क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन के प्रयासों से भोपाल स्थित चिरायु हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती किया गया जहां उनका विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में इलाज चल रहा था तथा स्वास्थ्य में सुधार भी हो रहा था लेकिन एक दिन पहले अचानक ही उनके स्वास्थ्य में गिरावट आई और धरती के भगवान कहे जाने वाले चिकित्सकों के लाख प्रयासों के बावजूद भी नीरज तिवारी को बचाया नहीं जा सका और हॉस्पिटल में इलाज के दौरान ही आज दिनांक 13 मई की सुबह नीरज तिवारी का दुखद निधन हो गया। अंतिम संस्कार कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही भोपाल में किया गया। नीरज तिवारी के दुखद निधन पर संपूर्ण क्षेत्र में शोक की लहर रही तथा क्षेत्रीय विधायक अनिल जैन सहित अधिकांश जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नीरज तिवारी के जन सेवा के कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।