कलेक्टर आशीष भार्गव ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण किल कोरोना अभियान की ली जानकारी
निवाड़ी। कलेक्टर आशीष भार्गव ने आज अपने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ओरछा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चदावनी चकरपुर जनौली पठारी रजपुरा मंडोर पूर्वी महाराजपुरा लाडपुरा एवं बनगांय सहित अनेक ग्रामों का भ्रमण किया। कलेक्टर आशीष भार्गव ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम वासियों से किल कोरोना अभियान के संबंध में जानकारी ली तथा ग्राम वासियों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं इसलिए आप लोग शीघ्रता के साथ वैक्सीन लगवाएं तथा ग्रामों में अभी विवाह आदि का आयोजन ना करें और अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले। कलेक्टर आशीष भार्गव ने किल कोरोना अभियान के दौरान ज्ञान सिंह राजपूत सरपंच रतिराम अहिरवार सचिव रज्जन प्रजापति रोजगार सहायक कृपाराम गुप्ता एमपीडब्ल्यू रेशमा राजपूत आशा कार्यकर्ता नेहा पटसरिया आशा कार्यकर्ता रेखा अहिरवार सहायिका सुमन सहायका कृष्णा पटसरिया सहायका राममूर्ति आशा कार्यकर्ता राजकुमारी अहिरवार आशा कार्यकर्ता राजेंद्र राजपूत सेल्समैन एवं देवी सिंह राजपूत समाज सेवी द्वारा सराहनीय कार्य करने पर प्रशंसा की। ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष भार्गव के साथ जिला पंचायत राज अधिकारी संजीव वशिष्ट मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरती अहिरवार सहायक यंत्री पीएचई अनिल लगरखा सहायक यंत्री एमपीईबी कपिल माथुर एवं थाना प्रभारी चकरपुर उपस्थित रहे।