कोरोना जांच के साथ वैक्सीन के लिए ग्रामीण जनों को किया जागरूक



ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से कराया जा रहा पालन

 निवाड़ी। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्रामों में शख्ती  के साथ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है और आज थाना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर सी मलारया सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने ग्राम जुगयाउ  के साथ अन्य ग्रामों में जाकर ग्रामीण जनों की कोरोना जांच कराई तथा सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया। थाना कोतवाली प्रभारी श्री परिहार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह के निर्देशन में संपूर्ण जिले के साथ-साथ जिले की सीमाओं पर नाकेबंदी कर कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं करने पर चालानी  कार्यवाही की जा रही है तथा कोरोना की जांच भी जिले में लगाए गए नाकों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में की जा रही है।  थाना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि ग्राम जुगयाऊ  में लगभग 38 लोगों की कोरोना जांच की गई थी इसके बाद ग्राम  बासवान सहित अन्य ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कोरोना की जांच की गई तथा वैक्सीन लगवाने के लिए ग्रामीण जनों को प्रेरित किया गया।