संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों के समर्थन में विधायक अनिल जैन ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
निवाड़ी। संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा पिछले लगभग 3 दिनों से अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के द्वारा 5 जून 2018 की नीति को बहाल किए जाने की अपनी मांग को लेकर आज विधायक अनिल जैन को ज्ञापन सौंपा विधायक अनिल जैन ने भी संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री को पत्र दिखाएं विधायक अनिल जैन द्वारा लिखे गए पत्र में बताया गया कि संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने पूर्ण मनोभाव के साथ कोरोना काल में अपनी सेवाएं दी हैं जिसके आधार पर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को नियमानुसार पूर्ण किए जाने का आग्रह विधायक अनिल जैन द्वारा मुख्यमंत्री को लिखे गए पत्र में किया गया है।